Skip to main content

ओशो के गाँव में,ओशो की छाँव में(संस्मरण एवं अनुभूतियाँ)|Chapter6(स्वामी आनन्द वैराग्य कीतर्न मण्डली)

#Autobiographyofswamianandviragya
स्वामी आनंद वैराग्य
---------------------

स्वामी आनंद वैराग्य का जन्म 10 जनवरी, 1952 को, जिला मधुबनी, बिहार के में हुआ। उनकी शिक्षा बिहार में हुई । 7 अक्टूबर, 1973 को माउंट आबू में उन्होंने ओशो से सन्यास दीक्षा ली।
तब से ओशो उन्हें ध्यान शिविर संचालन के लिये भेजते रहे। तब आपकी आयु मात्र 21 वर्ष की थी। 1980 में स्वामी जी ने सम्पूर्ण  बिहार में तीन माह के लिए कीर्तन मंडली निकाली। इस काल खंड में उन्होंने अनेक ध्यान शिविरों का संचालन किया था।
1995 के पश्चात वे 5 और 10 दिवसीय सघन मौन ध्यान सत्र संचालित करने लगे। ये विशेषतः हिमालय में रखे जाते थे। साथ ही उन्होंने साधना की विशेष धाराओं में 5 दिवसीय ध्यान शिविरों की शुरुआत की जैसे - सूफी शिविर, भक्ति शिविर, हास्य शिविर, कला शिविर, शिक्षा शिविर, जिन साधना शिविर, बौद्ध साधना शिविर, मंत्र शिविर आदि आदि। साथ ही उद्योगपतियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों के लिए अनेक वर्कशॉप संचालित किए।
स्वामीजी ने कई अन्य दिशाओं में, जो अब तक अछूती थीं, ओशो-कार्य आरम्भ करवाया जैसे कला और रंगमंच के माध्यम से, चलित पुस्तकालयों के माध्यम से, आश्रम और ध्यान-केंद्रों के माध्यम से। उन्होंने ध्यान शिविरों में प्रयोग होने वाले संगीत और ध्यान प्रयोगों के संगीत का निर्माण और वितरण करवाया। उनके द्वारा रचित पुस्तक 'शिक्षा : ओशो की दृष्टि में' (हिंदी, अंग्रेज़ी और गुजराती भाषा में) ओशो जगत में एक अमूल्य धरोहर है।
3 जनवरी, 2006 के सुबह 2.20 पर 53 वर्ष की अल्पायु में उन्होंने विदा ले ली। अपने जीवन के 32 वर्ष उन्होंने गुरु-कार्य को दिए और बहुतों के लिए इस मार्ग की प्रेरणा बने।
-
Voice-over: Ma Dhyan Abha
Ma Dhyan Abha has been facilitating meditation camps for years now. Since receiving her initiation at the age of 7, she has been participating in meditation camps. Abha has learned minute details of this art under the guidance of Late Swami Anand Vairagya.

She is also trained in classical dance and understands music and it’s instrumentation i.e. it’s application and effects in meditation techniques. She facilitates meditation camps like Sufi, bhakti, silent retreats, group sessions & osho meditative therapies ranging from three to twenty-one days.

Ma Abha helps in running Osho Sanzen, an Osho meditation center in Solan, HP, India.

      
OSHO SANZEN is a meditation center, in the valley of Solan, HP, India. It offers a complete facility for stay, food and meditation for 30 friends. Apart from group meditation activities, regular meditation, as a daily routine, is on throughout the year.
Climate of the valley is most desirable for peaceful living, meditation & relaxation.
OSHO SANZEN is an ideal place for friends who wish to stay for long stretches for meditation and relaxation in silence and peace...Food is vegetarian with good blend of taste & simplicity !

For upcoming meditation camps please visit our website:  http://oshosanzen.in/
FB Page: https://www.facebook.com/OshoSanzen/
Osho Sanzen Map Link: https://goo.gl/maps/mCSAZLzW6RY1Kyd59
How to recah Osho Sanzen: https://www.youtube.com/watch?v=iXHXe...
 

Playlist

Reviews
Average: 5 (1 vote)