जीवन गीत
जीवन गीत
अगर तुम जिंदगी से पूछो--पत्थरों से, पौधों से, आदमियों से, आकाश से, तारों से--तो सब तरफ से उत्तर मिलेंगे। लेकिन तुम पूछो ही नहीं, तो उत्तरों की वर्षा नहीं होती, ज्ञान कहीं बरसता नहीं किसी के ऊपर। उसे तो लाना पड़ता है, उसे तो खोजना पड़ता है। और खोजने के लिए सबसे बड़ी जो बात है वह हृदय के द्वार खुले हुए होने चाहिए। वे बंद नहीं होने चाहिए। दुनिया की तरफ से दरवाजे बंद नहीं होने चाहिए, बिलकुल खुला हुआ मन होना चाहिए। और जो भी आए चारों तरफ से, निरंतर सजग रूप से, होशपूर्वक उसे समझने, सोचने और विचारने की दृष्टि बनी रहनी चाहिए। ओशो
पुस्तक के कुछ मुख्य विषय-बिंदु:
क्या कोई मार्ग हो सकता है कि मृत्यु के भय से हम मुक्त हो जाएं?
क्या आप को अपने कार्य से प्रेम है?
शांत चित्त स्वास्थ्य की अनिवार्य आधार भूमि है
खुद के दर्शक होने का मतलब क्या है?
सामग्री तालिका
अध्याय शीर्षक
#1: जीवन की भूमि
#2: ध्यान आंख के खुलने का उपाय है
#3: विचारों से लड़ना मत, देखना
#4: ध्यान का द्वार: सरलता
#5: एकांत का मूल्य
- Log in to post comments
- 29 views